Raymond Family में पति-पत्नी का झगड़ा अब गली-मोहल्ले में बहस का मुद्दा बन गया है. कंपनी के चेयरमैन और एमडी Gautam Singhania ने अपनी पत्नी Nawaz Modi से तलाक का फैसला लिया। 32 साल की शादी को तोड़ने का फैसला किया. पहले पिता के साथ संपत्ति विवाद और अब पत्नी के साथ तलाक को लेकर गौतम सिंघानिया चर्चा में है. तलाक विवाद के बाद गौतम सिंघानिया के स्वभाव, पत्नी और घरवालों के साथ उनके व्यवहार को लेकर तमाम खुलासे हो रहे हैं. गौतम पर पत्नी नवाज मोदी और बेटी निहारिका के साथ मारपीट का आरोप लगा. अब Raymond Group Founder Vijaypat Singhania ने इंटरव्यू में अपने बेटे के स्वभाव को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए.
#gautamsinghania #nawazmodi #raymond #vijaypatsinghania
~PR.147~ED.148~HT.99~